भारत के टॉप तेल और गैस उत्पादक ओएनजीसी (ONGC) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 23 की जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होने की सूचना दी। सरकार द्वारा एनर्जी रेट्स में ग्लोबल रैली से उत्पन्न होने वाले विंडफॉल मुनाफे पर कर लगाने से पहले कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स पर रिकॉर्ड कीमतें अर्जित की हैं। इसकी वजह से कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़ गया है।
