Get App

ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट तिगुना बढ़कर हुआ 15,000 करोड़ रुपये, तेल, गैस की बंपर कीमतों से हुआ फायदा

ONGC का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून में 15,205.85 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछली जनवरी-मार्च तिमाही के 8,859.54 करोड़ रुपये के मुनाफे से अधिक रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2022 पर 10:21 AM
ओएनजीसी का नेट प्रॉफिट तिगुना बढ़कर हुआ 15,000 करोड़ रुपये, तेल, गैस की बंपर कीमतों से हुआ फायदा
कंपनी को जून तिमाही के दौरान कच्चे तेल के लिए 108.54 डॉलर प्रति बैरल कीमत मिली और गैस की कीमतें भी दोगुनी से ज्यादा होने के कारण कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़ा है।

भारत के टॉप तेल और गैस उत्पादक ओएनजीसी (ONGC) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 23 की जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होने की सूचना दी। सरकार द्वारा एनर्जी रेट्स में ग्लोबल रैली से उत्पन्न होने वाले विंडफॉल मुनाफे पर कर लगाने से पहले कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स पर रिकॉर्ड कीमतें अर्जित की हैं। इसकी वजह से कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़ गया है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation's (ONGC) का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून में 15,205.85 करोड़ रुपये या प्रति शेयर 12.09 रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,334.75 करोड़ रुपये या 3.45 रुपये प्रति शेयर रहा था। कंपनी द्वारा की गई स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से ये जानकारी मिली है।

वहीं तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का मुनाफा जनवरी-मार्च के 8,859.54 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से अधिक रहा। कंपनी की आय में वृद्धि हुई क्योंकि कंपनी को कच्चे तेल के लिए 108.54 डॉलर प्रति बैरल की कीमत मिली। जो पिछले साल की समान अवधि में 65.59 डॉलर प्रति बैरल की दर से बेची गई थी। गैस की कीमत 1.79 अमेरिकी डॉलर से दोगुनी से अधिक बढ़कर 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें