पेटीएम (Paytm) के नतीजे मिले-जुले रहे। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर हुआ 644 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का घाट 380 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि रेवेन्यू में 89% का उछाल भी देखने को मिला। गौरतलब है कि वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) कंपनी Paytm ब्रांड नाम के तहत अपना कारोबार करती है।