Get App

PAYTM के शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर क्या हो आपका निवेश नजरिया

GOLDMAN SACHS ने PAYTM पर बुलिश रवैया अपनाया हैऔर इस स्टॉक पर 1100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 10:16 AM
PAYTM के शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर क्या हो आपका निवेश नजरिया
PAYTM का शेयर आज सुबह 9.43 बजे एनएसई पर 5.19 प्रतिशत बढ़कर 825 रुपये पर कारोबार करता दिखा

पेटीएम (Paytm) के नतीजे मिले-जुले रहे। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर हुआ 644 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी का घाट 380 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि रेवेन्यू में 89% का उछाल भी देखने को मिला। गौरतलब है कि वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) कंपनी Paytm ब्रांड नाम के तहत अपना कारोबार करती है।

आय के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय पहली तिमाही में सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 1,679.6 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आया 891 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का EBITDA बढ़कर 275 करोड़ रुपये रहा

आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में PAYTM को बाजार से सपोर्ट मिलता हुआ दिखा। आज सुबह 9.43 बजे कंपनी का स्टॉक एनएसई पर 5.19 प्रतिशत या 40.70 रुपये बढ़कर 825 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON Patym

सब समाचार

+ और भी पढ़ें