Paytm के शेयरों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। कमजोर लिस्टिंग के बाद पहले दो कारोबारी सेशन में Paytm के शेयरों में भारी बिकवाली हुई और इसकी एक तिहाई वैल्यू हवा हो गई। हालांकि बुधवार 24 नवंबर को Paytm के शेयर 17% तक चढ़ गए। दोपहर 1.23 मिनट पर Paytm के शेयर 17.09% ऊपर 1750 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। इस तेजी से कंपनी के शेयर अपने 2150 रुपए के इश्यू प्राइस के करीब पहुंचे हैं। हालांकि अब भी ये ऑफर प्राइस से 20% नीचे ट्रेड कर रहे हैं।