बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद स्मॉलकैप स्टॉक्स के चुनाव में माहिर माने जाने वाले दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियथ (Porinju Veliyath) ने अपने पोर्टफोलियो के कुछ स्टॉक में नई खरीदारी की। Taneja Aerospace & Aviation Ltd एक ऐसा ही स्टॉक है जिसमें पोरिंजू वेलियथ ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई।