PVR and Inox Leisure hit 52 week high: PVR-INOX के मर्जर की पिक्चर बाजार को पसंद आई है। 28 मार्च यानी सोमवार के शुरुआती कारोबार में PVR और Inox Leisure के शेयर में 7 फीसदी और 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली। दरअसल PVR और Inox Leisure के बोर्ड्स की रविवार को अलग-अलग हुई बैठकों में PVR के साथ INOX के शेयर मिलाने को मंजूरी दे दी गई।
इस खबर के बाद Inox Leisure का शेयर 563.60 रुपये के अपने 52 वीक हाई को छुता नजर आया। वहीं PVR ने 2,010.35 रुपये के स्तर पर अपना 52 वीक हाई हिट किया।
बता दें कि मल्टीप्लेस कंपनी पीवीआर और आइनॉक्स ने 27 मार्च को मर्जर का ऐलान कर दिया। यह डील शेयर स्वैप के जरिए पूरी होगी । INOX के 10 के बदले PVR के 3 शेयर मिलेंगे ।नई कंपनी का नाम PVR INOX होगा । यह भी फैसला लिया गया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में अजय बिजली मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे और संजीव कुमार को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया जाएगा।
सभी मंजूरियां हासिल करने के बाद मर्जर के प्रभावी होने पर आइनॉक्स का पीवीआर के साथ मर्जर हो जाएगा। शेयरों के एक्सचेंज का रेश्यो तय होने के बाद आइनॉक्स के शेयरहोल्डर्स को आइनॉक्स के शेयरों के बदले में पीवीआर के शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद, पीवीआर प्रमोटर्स की नई एंटिटी में 10.62 फीसदी, जबकि आइनॉक्स के प्रमोटर्स की 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
दोनों कंपनियों में एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि आइनॉक्स ग्रुप के चेयरमैन पवन कुमार जैन को बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा। सिद्धार्थ जैन को नॉन एग्जीक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया जाएगा। दोनों कंपनियों के शेयरों को मिलाने के लिए पीवीआर और आइनॉक्स के शेयरहोल्डर्स के साथ, स्टॉक एक्सचेंजेस, सेबी और अन्य रेगुलेटरी मंजूरी लेनी होंगी। इस ट्रांजेक्शन में ईवाई फाइनेंशियल एडवाइजर है।
CLSA ने INOX-PVR पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि इस मर्जर से बेहतर सिनर्जी बताया है और कहा है कि मर्जर प्रक्रिया पूरे होने में 6 महीने लग सकते हैं। हमारी मर्जर के लिए मंजूरियों पर नजर बनी रहेगी। वहीं PVR और INOX को मजबूत रीओपनिंग मिली है। देखा जाये को भारत में मल्टीप्लेक्स को OTTs से सीमित जोखिम है। इस मर्जर के बाद उन्होंने PVR और INOX पर खरीदारी की सलाह दी है।
सुबह 09:17 बजे के आसपास बीएसई पर PVR का शेयर 103.45 रुपये यानी 5.66 फीसदी की बढ़त के साथ 1,931.05 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं Inox Leisure का शेयर 75.30 रुपये यानी 16.03 फीसदी की बढ़त के साथ 545.00 के स्तर छुता नजर आया।