Rakesh Jhunjhunwala portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का एक शेयर इस साल अब तक 30% तक गिर चुका है। यह शेयर है नजारा टेक (Nazara Tech) का। पिछले साल अक्टूबर 2021 में Nazara Tech ने अपना लाइफ टाइम हाई टच किया था। तब इसके शेयर 3356 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। अपने लाइफ टाइम हाई से Nazara Tech के शेयर अब तक 50% तक गिर चुके हैं। आज 4 फरवरी को इसके शेयर 1737 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। इस साल की बात करें तो 2022 में Nazara Tech के शेयर 30% तक टूट चुके हैं। Nazara Tech का कारोबार गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट में है।
