Get App

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाला यह शेयर 12 दिन में 31% टूटा, क्या खरीदारी के बने मौके?

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयर में लगातार 12वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। 14 जून, 2022 के 703.35 रुपये के स्तर से शेयर अभी तक 31 फीसदी टूट चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2022 पर 2:51 PM
Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाला यह शेयर 12 दिन में 31% टूटा, क्या खरीदारी के बने मौके?
स्टार हेल्थ (Star Health) ने 10 दिसंबर, 2021 को स्टॉक मार्केट में आगाज किया था और तब से 900 रुपये के इश्यू प्राइस से 46 फीसदी टूट चुका है

Star Health Shares : स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health) के शेयरों पर लगातार दबाव बना हुआ है और गुरुवार को इंट्राडे में बीएसई पर शेयर लगभग 2 फीसदी गिरकर 488.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयरों में लगातार 12वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। 14 जून, 2022 के 703.35 रुपये के स्तर से शेयर अभी तक 31 फीसदी टूट चुका है।

ऑल टाइम हाई से 48 फीसदी टूटा शेयर

स्टार हेल्थ (Star Health) ने 10 दिसंबर, 2021 को स्टॉक मार्केट में आगाज किया था और तब से 900 रुपये के इश्यू प्राइस से 46 फीसदी टूट चुका है। वहीं अपने 940 रुपये के ऑल टाइम हाई से शेयर 48 फीसदी टूट चुका है। शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही अपना ऑल टाइम हाई छूआ था।

राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर हैं। डाटा से पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला (14.40 फीसदी) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (3.11 फीसदी) की मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान बीमा कंपनी में 17.51 फीसदी हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें