Star Health Shares : स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health) के शेयरों पर लगातार दबाव बना हुआ है और गुरुवार को इंट्राडे में बीएसई पर शेयर लगभग 2 फीसदी गिरकर 488.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी के शेयरों में लगातार 12वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। 14 जून, 2022 के 703.35 रुपये के स्तर से शेयर अभी तक 31 फीसदी टूट चुका है।
