Get App

RBL Bank के शेयर 17% टूटे, नए MD-CEO की नियुक्ति से बाजार नाखुश, जानें अब निवेशक क्या करें

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1456 अंक गिरकर 52,833.66 पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी 424.85 अंक नीचे 15,774.85 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2022 पर 10:17 AM
RBL Bank के शेयर 17% टूटे, नए MD-CEO की नियुक्ति से बाजार नाखुश, जानें अब निवेशक क्या करें
RBL Bank को दो दिनों पहले ही नया मैनेजिंग डायरेक्टर मिला है। अनुभवी बैंकर आर सुब्रमण्यकुमार को अगले तीन साल के लिए RBL Bank का MD नियुक्त किया गया है

RBL Bank के लिए आज का दिन काफी मुश्किल भरा है। सोमवार 13 जून को इसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। बाजार खुलते ही BSE पर RBL Bank के शेयर 16.99% यानी 19.35 रुपए गिरकर 94 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। वैसे आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.35 पर सेंसेक्स 1456 अंक गिरकर 52,833.66 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 424.85 अंक नीचे 15,774.85 पर है।

RBL Bank को दो दिनों पहले ही नया मैनेजिंग डायरेक्टर मिला है। अनुभवी बैंकर आर सुब्रमण्यकुमार (R Subramaniakumar) को अगले तीन साल के लिए RBL Bank का MD नियुक्त किया गया है।  शेयरों का हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि बाजार इस नियुक्ति से खुश नहीं है।

बैंक ने 11 जून को स्टॉक्स एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी थी कि आर सुब्रमण्यकुमार को बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति उनके पद संभालने की तारीख से अगले तीन सालों के लिए हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें