RBL Bank के लिए आज का दिन काफी मुश्किल भरा है। सोमवार 13 जून को इसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। बाजार खुलते ही BSE पर RBL Bank के शेयर 16.99% यानी 19.35 रुपए गिरकर 94 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। वैसे आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.35 पर सेंसेक्स 1456 अंक गिरकर 52,833.66 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 424.85 अंक नीचे 15,774.85 पर है।