Get App

Reliance और Bharti Airtel पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई के लिए क्या है रणनीति

MORGAN STANLEY ने Reliance पर निवेश राय देते हुए कहा है कि नए निवेश से 2027 तक कंपनी का मुनाफा दोगुना होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 9:27 AM
Reliance और Bharti Airtel पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई के लिए क्या है रणनीति
JEFFERIES ने Bharti Airtel पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी करने को कहा है और उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 855 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

MORGAN STANLEY की Reliance पर निवेश राय

MORGAN STANLEY ने Reliance पर निवेश राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर के टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है। ब्रोकरेज ने रिलायंस के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,085 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी में होने वाले नए निवेश से 2027 तक मुनाफा दोगुना होने की संभावना है। इसकी वजह से ये कंपनी हमारी टॉप पिक में शामिल है। कंपनी द्वारा कम उतार-चढ़ाव वाले ग्रीन एनर्जी जैसे कारोबार में नया निवेश किया जायेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें