Renuka Sugar share price : सोमवार, 10 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में जारी भारी बिकवाली के बीच रेणुका शुगर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर इंट्राडे में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 65.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो Renuka Sugar का 52 हफ्ते का हाई है। दोपहर 1.10 बजे शेयर 3.11 फीसदी मजबूत होकर 64.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।