Get App

Renuka Sugar : इस शुगर स्टॉक ने एक साल में दिया 119% रिटर्न, क्या है आपके पास?

अक्टूबर-सितंबर बिजनेस साइकिल के दौरान भारत ने चीनी के निर्यात में 57 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। भारतीय रुपये पर इन दिनों खासा दबाव बना हुआ है। यही वजह है कि बाजार जुला-सितंबर, 2022 तिमाही के नतीजों में शुगर स्टॉक्स के मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद कर रहा है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 1:42 PM
Renuka Sugar : इस शुगर स्टॉक ने एक साल में दिया 119% रिटर्न, क्या है आपके पास?
बीएसई पर इंट्राडे में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 65.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो Renuka Sugar का 52 हफ्ते का हाई है

Renuka Sugar share price : सोमवार, 10 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में जारी भारी बिकवाली के बीच रेणुका शुगर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर इंट्राडे में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 65.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो Renuka Sugar का 52 हफ्ते का हाई है। दोपहर 1.10 बजे शेयर 3.11 फीसदी मजबूत होकर 64.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।

सितंबर तिमाही में मार्जिन में सुधार की उम्मीद

स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक्सपोर्ट मार्केट पर केंद्रित शुगर स्टॉक्स में इन दिनों तेजी बनी हुई है। अक्टूबर-सितंबर बिजनेस साइकिल के दौरान भारत ने चीनी के निर्यात में 57 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। भारतीय रुपये पर इन दिनों खासा दबाव बना हुआ है। यही वजह है कि बाजार जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के नतीजों में शुगर स्टॉक्स के मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें