MTAR टेक्नोलॉजीज को क्लीन एनर्जी सेगमेंट में 540 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) PVR <RED>
ब्लॉक डील के बाद भी शेयर में गिरावट जारी रहने की आशंका है
2) VEDANTA <RED>
सेमीकंडक्टर कारोबार वेदांता का हिस्सा नहीं होगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर सफाई दी। सेमीकंडक्टर कारोबार वोल्कन इनवेस्टमेंट्स के तहत आएगा
3) UJJIVAN SMALL FINANCE BANK <RED>
QIP का इश्यू प्राइस 21 रुपये प्रति शेयर तय, शेयर में दबाव की आशंका है
4) Tata Power Solar Systems (GREEN)
SJVN से 612 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 100 MW क्षमता का प्रोजेक्ट बनाने का ऑर्डर मिला है
5) ONGC (RED)
$94 के नीचे फिसला ब्रेंट का भाव, शेयर में दबाव की आशंका है
6) ECLERX SERVICES <GREEN>
बोनस जारी करने की एक्स-डेट 21 सितंबर, शेयर में तेजी की उम्मीद है
7) BALMER LAWRIE <GREEN>
डिविडेंड जारी करने की एक्स-डेट 19 सितंबर, शेयर में तेजी की उम्मीद है
8) BALMER LAWRIE INVESTMENTS <GREEN>
डिविडेंड जारी करने की एक्स-डेट 19 सितंबर, शेयर में तेजी की उम्मीद है
कंपनी को क्लीन एनर्जी सेगमेंट में 540 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
2. Godawari Power (GREEN)
छत्तीसगढ़ में सिलतारा प्लांट की क्षमता बढ़ाने की मंजूरी। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड ने मंजूरी दी। इससे प्लांट की सालाना क्षमता 24 लाख टन से बढ़कर 27 लाख टन होगी
3. muthoot capital (GREEN)
शेयर में जारी तेजी आज भी जारी रह सकती है
4. Goodyear (GREEN)
आज टायर शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है
5. TVS Srichakra Tyre (GREEN)
सालभर से शेयर तेजी में कारोबार कर रहा है, आज भी तेजी संभव है
6. Maruti (GREEN)
त्योहारों के मद्देनजर शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी अगले 1-2 साल में कंपनी 5 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी। त्योहारों और नई SUV लान्च से पहले शेयर में तेजी की संभावना है
7. Rico Auto (GREEN)
शेयर में जारी गातार तेजी आज भी बरकरार रह सकती है
8. Tanfac (GREEN)
उच्चतम स्तरों पर पहुंचा शेयर का भाव, आज भी तेजी संभव है
9. Welspun Corp (GREEN)
शेयर में जारी तेजी आज भी बरकरार रह सकती है
10. Hindustan Zinc (RED)
1 महीने में जिंक का भाव 12% से ज्यादा गिरा। बेस मेटल्स में लगातार जारी गिरावट से शेयर में दबाव संभव है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )