Get App

बाजार में आज बिकवाली का दबाव, जानिये SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

वायदा बाजार में आज PERSISTENT, INTELECT DESIGN, BANDHAN और DELTA में LONG UNWINDING देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2022 पर 1:49 PM
बाजार में आज बिकवाली का दबाव, जानिये SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी द्वारा 16100 के स्तर को तोड़ने पर इसमें शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है

बाजार में आज बिकवाली का दबाव साफ दिख रहा है। निफ्टी ने कल का निचला स्तर पर भी तोड़ दिया है। निफ्टी 16250 के करीब आ गया है। बैंक निफ्टी भी 34500 के करीब है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्स्प्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव हेड सुदीप शाह हैं। सुदीप ने शानदार ट्रेड के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर

IBUL HSG FIN, GUJ GAS, HINDALCO और BAJAJ FINANCE

वायदा बाजार में आज के LONG UNWINDING रोल्स वाले शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें