बाजार में आज बिकवाली का दबाव साफ दिख रहा है। निफ्टी ने कल का निचला स्तर पर भी तोड़ दिया है। निफ्टी 16250 के करीब आ गया है। बैंक निफ्टी भी 34500 के करीब है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्स्प्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव हेड सुदीप शाह हैं। सुदीप ने शानदार ट्रेड के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।