Get App

इस रेस्टोरेंट कंपनी ने 7 हफ्ते में दिया 100% से ज्यादा रिटर्न, जानिए किस वजह से भाग रहा शेयर

Speciality Restaurants का शेयर अप्रैल, 2015 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने 14 जून, 2012 को 227 रुपये का अपना रिकॉर्ड हाई छूआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 2:46 PM
इस रेस्टोरेंट कंपनी ने 7 हफ्ते में दिया 100% से ज्यादा रिटर्न, जानिए किस वजह से भाग रहा शेयर
मुख्य रूप से भारत, कतर, यूएई और यूनाइटेड किंगडम में रेस्टोरैंट्स के ऑपरेशन से जुड़ी हुई है

Speciality Restaurants Shares : स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के शेयर सोमवार को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 13 फीसदी की उछाल से साथ 209.9 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका सात साल का उच्चतम स्तर है। शेयर अप्रैल, 2015 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने 14 जून, 2012 को 227 रुपये का अपना रिकॉर्ड हाई छूआ था।

एक महीने में 58 फीसदी की दमदार रैली

मुख्य रूप से रेस्टोरेंट आउटलेट्स और स्वीट शॉप्स के ऑपरेटिंग के बिजनेस से जुड़ी कंपनी का शेयर पिछले सात हफ्तों में लगभग 102 फीसदी मजबूत हो चुका है। शेयर 20 जून, 2022 को 104.10 रुपये के स्तर पर था। पिछले एक महीने में शेयर में 58 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सिर्फ 8 फीसदी मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें