Speciality Restaurants Shares : स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के शेयर सोमवार को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 13 फीसदी की उछाल से साथ 209.9 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका सात साल का उच्चतम स्तर है। शेयर अप्रैल, 2015 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शेयर ने 14 जून, 2012 को 227 रुपये का अपना रिकॉर्ड हाई छूआ था।