Credit Cards

SpiceJet और IndiGo ने भरी ऊंची उड़ान, ATF की कीमतों ने शेयरों में भरा ईंधन

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण हाल के दिनों में क्रूड की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है

अपडेटेड Jul 18, 2022 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
सरकारी कंपनियों द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ATF की कीमतों में 3,084.94 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 2.2 फीसदी की कटौती की गई है।

18 जुलाई यानी आज के कारोबार में एयरलाइन कंपनियों के शेयर जोश में नजर आ रहे है। ऑयल मार्केट कंपनियों ने एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) में 2 फीसदी की कटौती की है जिसके चलते ईंधन की महंगाई से जूझ रहे एविएशन सेक्टर के स्टॉक को आज अच्छी राहत मिली है।

3.20 बजे के आसपास Interglobe Aviation के शेयर एनएसई पर 14.55 रुपये यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 1800.50 के स्तर पर नजर आ रहे है। वहीं SpiceJet के शेयर एनएसई पर 1.50 रुपये यानी 3.94 फीसदी की बढ़त के साथ 39.45 रुपये पर नजर आ रहे है । वहीं Jet Airways 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 105 रुपये के आसपास नजर आ रहे है। जबकि बेचमार्क सेंसेक्स 780.04 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 54,540.82 के स्तर पर नजर आ रहे है।

सरकारी कंपनियों द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ATF की कीमतों में 3,084.94 रुपये प्रति किलो लीटर यानी 2.2 फीसदी की कटौती की गई है। ATF की नई कीमत 138,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर होगी। बताते चलें कि वर्तमान वित्त वर्ष में ATF की कीमतों में यह दूसरी कटौती है।


फोकस में लगेज स्टॉक, Safari, VIP 7% भागे, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

ATF की कीमतें हर महीने पहले और सोलहवी तारीख को समीक्षा की जाती है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण हाल के दिनों में क्रूड की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। हालांकि पिछले कुछ दिनों के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में कुछ गिरावट आई है जिसकी वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियां , एयरलाइन मार्केटिंग कंपनियों को राहत देती नजर आ रही है।

जून के महीने में ATF की कीमतों में एक ही बार में 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी जिसके चलते इसकी कीमतें 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 141.23 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी। इसके कुछ दिन ही पहले ATF की कीमतों में 1 फीसदी के आसपास कटौती की गई थी। बतातें चलें कि ATF की कीमत एयरलाइंस कंपनियों के सबसे बड़ी लागत होती है। तमाम कंपनियो के लिए ATF पर होने वाला खर्च उनके लागत का 20 फीसदी होता है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।