Get App

शेयर बाजार का कमाई वाला खेल जिसमें खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी होगी कमाई

रूपक डे की पहले दिन की टॉप कॉल JK Paper रही जिसने 2 प्रतिशत का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 11:51 AM
शेयर बाजार का कमाई वाला खेल जिसमें खिलाड़ी करेंगे मुकाबला और आपकी होगी कमाई
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते हमारे साथ है Angel One के समीत चव्हाण, LKP Securities के रूपक डे, और Market Expert राजन शाह हमारे साथ जुड़ गए हैं। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

KHILADI TOP CALLS DAY-1

पहले दिन की समीत चव्हाण की टॉप कॉल Jubilant Ingrevia रही जिसने 1.1% का रिटर्न दिया

पहले दिन की रूपक डे की टॉप कॉल JK Paper रही जिसने 2% का रिटर्न दिया

पहले दिन की राजन शाह की टॉप कॉल Schaeffler India रही जिसने 1.24% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें