Day trading guide: बीते हफ्ते बाजार की शुरुआत कंसोलिडेशन मूड के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही निफ्टी 17,000 - 17,450 के दायरे में कारोबार करता नजर आया। 25 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 57,362.2 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 134.05 अंक यानी 0.77 फीसदी की टूटकर 17,153 के स्तर पर बंद हुआ है।