Get App

Stocks to watch:आज के आज झटपट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर, चमक सकती है किस्मत

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 10:17 AM
Stocks to watch:आज के आज झटपट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर, चमक सकती है किस्मत
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि इस हफ्ते ट्रेडर्स को पॉजिटिव रुझआन के साथ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति पर काम करना चाहिए

पिछले हफ्ते बाजार निचले स्तरों से रिकवर होता नजर आया। शुक्रवार को निफ्टी करीब 0.50 फीसदी की बढ़त को साथ बंद हुआ। पिछले हफ्ते निफ्टी 15900-16400 के बड़े दायरे में कारोबार करता दिखा। पुलबैक रैली में निफ्टी अपने 20 day-EMA को बचाए रखने में कामयाब रहा और शुक्रवार को ये इस एवरेज से थोड़ा ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

बाजार जानकारों का कहना है कि ट्रेडरों को अब सतर्क रह कर कारोबार करने की जरूरत है। इस समय उछाल पर बिकवाली की रणनीति से बचें। आज की स्थिति में गिरावट पर खरीद की रणनीति ज्यादा बेहतर नजर आ रही है।

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि इस हफ्ते ट्रेडर्स को पॉजिटिव रुझआन के साथ चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति पर काम करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें