पिछले हफ्ते बाजार निचले स्तरों से रिकवर होता नजर आया। शुक्रवार को निफ्टी करीब 0.50 फीसदी की बढ़त को साथ बंद हुआ। पिछले हफ्ते निफ्टी 15900-16400 के बड़े दायरे में कारोबार करता दिखा। पुलबैक रैली में निफ्टी अपने 20 day-EMA को बचाए रखने में कामयाब रहा और शुक्रवार को ये इस एवरेज से थोड़ा ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।