Get App

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले Biocon, Marico, Rama Steel Tubes और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2022 पर 9:32 AM
Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले Biocon, Marico, Rama Steel Tubes और अन्य स्टॉक्स
J Kumar Infraprojects को बीएमसी से मुंबई में टनेल फेज 1 का काम का करने के लिए 571 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Biocon

सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को बायोकॉन पार्क, बेंगलुरु में अपनी नई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (mAbs) ड्रग सब्सटेंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (B3) के लिए हेल्थ प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी अथॉरिटी (HPRA), आयरलैंड से EU GMP सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

Marico

सब समाचार

+ और भी पढ़ें