Get App

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले टाटा स्टील, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, जीएसके फार्मा और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 9:04 AM
Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले टाटा स्टील, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, जीएसके फार्मा और अन्य स्टॉक्स
भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये Glaxosmithkline Pharmaceuticals में 34.63 लाख इक्विटी शेयर या 2.04 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Tata Steel

स्टील कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने दो श्रृंखलाओं में 2,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।

Tamilnad Mercantile Bank

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक 15 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत करेगा। बैंक 15 सितंबर को एक्सचेंजों पर कारोबार शुरू करेगा। बैंक का फाइनल इश्यू प्राइस 525 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें