Get App

F&O New Rules: शेयरों में एफएंडओ के नए नियम 1 अक्टूबर से होंगे सख्त, जानिए आप पर इसका किस तरह पड़ेगा असर

SEBI: मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) या अनुमति प्राप्त दांव लगाने की अधिकतम संख्या अब स्टॉक के कैश वॉल्यूम और फ्री फ्लोट से लिंक्ड होगी। बहुत ज्यादा पोजीशन बनने से रोकना इसका मकसद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 5:49 PM
F&O New Rules: शेयरों में एफएंडओ के नए नियम 1 अक्टूबर से होंगे सख्त, जानिए आप पर इसका किस तरह पड़ेगा असर
सेबी ने नियमों में ये बदलाव बहुत ज्यादा स्पेकुलेशन को रोकने और एफएंडओ सेगमेंट में मार्केट स्टैबिलिटी को मजबूती देने के लिए किए हैं।

शेयरों के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) के नियम 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं। मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (एमडब्ल्यूपीएल) की परिभाषा सेबी ने बदल दी है। बैन पीरियड में स्टॉक में पोजीशन के नियम बदल गए हैं। इंडेक्स ऑप्शंस में इंट्राडे पोजीशन लिमिट की मॉनिटरिंग अब नए तरीके से होगी। अब सिंगल स्टॉक्स में इंडिविजुअल एंटिटी लेवल पोजीशन लिमिट होगी।

MWPL के नए नियम

मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) या अनुमति प्राप्त दांव लगाने की अधिकतम संख्या अब स्टॉक के कैश वॉल्यूम और फ्री फ्लोट से लिंक्ड होगी। बहुत ज्यादा पोजीशन बनने से रोकना इसका मकसद है। यह लिमिट फ्री फ्लोट का 15 फीसदी या सभी एक्सचेंजों पर कैश वॉल्यूम के 65 गुना में से जो कम होगा वह लागू होगी।

मैनिपुलेशन का रिस्क घटेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें