Get App

Sensex 760 अंक चढ़ा, जानिए शेयर बाजार की तेजी को किस बात से सपोर्ट मिला

आज के कारोबार में IT और metal स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आईटी और मेटल इंडेक्स 2-3 फीसदी तेजी दिखा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 10:09 PM
Sensex 760 अंक चढ़ा, जानिए शेयर बाजार की तेजी को किस बात से सपोर्ट मिला
टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए पहला लक्ष्य 16321 और उसके बाद दूसरा बड़ा लक्ष्य 16500 पर नजर आ रहा है। वहीं अगर निफ्टी 15851 के नीचे फिसलता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती है

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार आज अपना वन-वीक हाई छूता नजर आया है। सेंसेक्स आज 760.37 अंक यानी 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 54,521.15 के स्तर पर और निफ्टी 229.30 अंक यानी 1.43% फीसदी की तेजी के साथ 16,278.50 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में IT और metal स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आईटी और मेटल इंडेक्स 2-3 फीसदी तेजी दिखा रहे हैं। आज इंडस्ट्रियल मेटल्स की कीमतों में भी तेजी आती दिखी है। चीन के रेग्यूलेटर की तरफ से देश के रियल इस्टेट सेक्टर को संभावित मुश्किल से बचाने के लिए उठाए गए कदम के बाद मेटल की कीमतों में आज अच्छी तेजी आती नजर आई। गौरतलब है कि रियल एस्टेट सेक्टर इंडस्ट्रियल मेटल की बहुत बड़ा उपभोक्ता है।

Geojit Financial Services के वी के विजयकुमार का कहना है कि एफआईआई के अस्थिर व्यवहार के साथ ही नियर टर्म में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने 3 दिन खरीदारी की है तो अगले दूसरों दिनों में बिकवाली की है। गिरावट में रिटेल और घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से आई खरीदारी के चलते बाजार में तेजी की संभावना है। बाजार में एक अहम बदलाव देखने को मिल रहा है। अब बाजार की लीडरशिप आईटी और बैंकिंग के हाथ से निकलकर खपत आधारित FMCG और ऑटो जैसे सेक्टरों के हाथ में आ रही है। बाजार ने लीडरशिप के इस बदलाव में निवेशक अपने पोर्टफोलियो में हल्का उलटफेर करने पर विचार कर सकते हैं।

आइए उन कारणों पर नजर डालें जिनकी वजह से आज बाजार में रैली आती दिखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें