भारतीय बेचमार्क इंडेक्स भारी उतार-चढ़ाव वाले हफ्ते में 15 जुलाई को साप्ताहिक आधार पर करीब 1 फीसदी नीचे बंद हुए। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 721.06 अंक यानी 1.32 फीसदी टूटकर 53,760.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 171.4 अंक यानी 1.05 फीसदी गिरकर 16,049.2 के स्तर पर बंद हुआ।