Get App

निफ्टी के लिए 15800-15900 पर नजर आ रहा सपोर्ट, एक्सपर्ट्स से जानिए अब आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

अमोल अठावले का मानना है कि बाजार में नई तेजी के पूरे संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए 16,000-16,050 पर शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 2:18 PM
निफ्टी के लिए 15800-15900 पर नजर आ रहा सपोर्ट, एक्सपर्ट्स से जानिए अब आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
ऊपर की तरफ निफ्टी अब 16,250 के स्तर पर अटक सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15925 पर सपोर्ट दिख रहा है

भारतीय बेचमार्क इंडेक्स भारी उतार-चढ़ाव वाले हफ्ते में 15 जुलाई को साप्ताहिक आधार पर करीब 1 फीसदी नीचे बंद हुए। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 721.06 अंक यानी 1.32 फीसदी टूटकर 53,760.78 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 171.4 अंक यानी 1.05 फीसदी गिरकर 16,049.2 के स्तर पर बंद हुआ।

आइए देखते हैं बाजार की आगे की चाल पर क्या है एनालिस्ट का अनुमान

Choice Broking के सुमित बगड़िया का कहना है कि शॉर्ट टर्म में मार्केट का ट्रेंड बुलिश रह सकता है लेकिन इसके साथ ही ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। निफ्टी को 15800 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 15600 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसके लिए नीचे की तरफ 34000 पर सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 35500 पर रजिस्टेंस है। बाजार में आने वाले दिनों में दोनों तरफ एक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसे में मेहनत की कमाई की सुरक्षा के लिए ऑप्शन की रणनीति ज्यादा बेहतर विकल्प होगी।

Samco Securities की अपूर्वा सेठ का कहना है कि बढ़ती महंगाई, ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी का डर कुछ ऐसे कारण हैं जिनके चलते सेंसेक्स -निफ्टी नियरटर्म में अस्थिर रह सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को करेंसी मार्केट पर भी नजर बनाए रखने की सलाह होगी क्योंकि रुपया 80.23 के अपने ऑल टाईम लो पर पहुंच चुका है। चूंकि इस समय नतीजों का मौसम पूरे जोश में है ऐसे में बाजार भागीदारों की नजर कंपनियों के नतीजों और उनके मैनेजमेंट की कमेंट्री पर रहेगी। आगे निफ्टी में हमें 15800 के ऊपर बने रहने की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में निफ्टी हमें आगे 17000 की तरफ जाता दिख सकता है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 15500 पर सपोर्ट और 16300 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें