लगातार आठ सत्रों तक तेजी के बाद 19 अगस्त को बाजार ने राहत की सांस ली क्योंकि निवेशकों ने हाल के दिनों में कुछ काउंटरों में आई हुई रैली के चलते मुनाफावसूली करने का मन बनाया। करीब 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 652 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 198 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,758.45 के स्तर पर बंद हुआ।