Get App

Taking Stock: 8 दिनों की तेजी के बाद निफ्टी 17,800 के नीचे लुढ़का, जानें सोमवार को कैसी रहेगी इसकी चाल

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा 1-1.5 प्रतिशत लुढ़के। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.6 प्रतिशत गिर गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 5:10 PM
Taking Stock: 8 दिनों की तेजी के बाद निफ्टी 17,800 के नीचे लुढ़का, जानें सोमवार को कैसी रहेगी इसकी चाल
निफ्टी में तकनीकी रूप से 18,000 के लेवल के पास मुनाफावसूली देखने को मिली जबकि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक लंबा बेयरिश कैंडल बनाया

लगातार आठ सत्रों तक तेजी के बाद 19 अगस्त को बाजार ने राहत की सांस ली क्योंकि निवेशकों ने हाल के दिनों में कुछ काउंटरों में आई हुई रैली के चलते मुनाफावसूली करने का मन बनाया। करीब 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 652 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 198 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,758.45 के स्तर पर बंद हुआ।

इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में 0.30 प्रतिशत की तेजी नजर आई।

इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स निफ्टी के मुख्य लूजर्स रहे। जबकि अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो मुख्य गेनर्स रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा 1-1.5 प्रतिशत कमजोर रहे। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.6 प्रतिशत टूट गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें