भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स कल की सारी गिरावट की भरपाई करते नजर आए और कारोबार के अंत में हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी भारी उतार-चढ़ाव के बीच 15,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 143.35 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 15556.65 के स्तर पर बंद हुआ।
