Get App

Taking Stock : निफ्टी एक बार फिर 15500 के पार, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के सहज अग्रवाल का कहना है कि निफ्टी का ट्रेड कमजोर बना हुआ है। इसके लिए 15,870 पर रजिस्टेंस दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 7:04 PM
Taking Stock : निफ्टी एक बार फिर 15500 के पार, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले दिन के गिरावट के बाद मजबूत वापसी करता दिखा। डेली RSI पॉजिटिव डायवर्जेंन दिखा रहा है। नियर टर्म में बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स कल की सारी गिरावट की भरपाई करते नजर आए और कारोबार के अंत में हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी भारी उतार-चढ़ाव के बीच 15,500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 143.35 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 15556.65 के स्तर पर बंद हुआ।

जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में आज भारी उठापटक देखने को मिली लेकिन कारोबार के अंत में यह हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले दिन के गिरावट के बाद मजबूत वापसी करता दिखा। डेली RSI पॉजिटिव डायवर्जेंन दिखा रहा है। नियर टर्म में बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं।

नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 15,400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 15,400 के नीचे फिसलता है तो बाजार में और बिकवाली देखने को मिल सकती है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 15,600/15,800 पर रजिस्टेंस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें