Get App

टाटा मोटर्स पर CLSA ने घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस, कंपनी का का शेयर 1% टूटा

टाटा मोटर्स के शेयर में आज गिरावट दिखी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 11:03 AM
टाटा मोटर्स पर CLSA ने घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस, कंपनी का का शेयर 1% टूटा
CLSA ने TATA MOTORS घटाई रेटिंग

विदेशी ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए (CLSA) द्वारा रेटिंग में कटौती और लक्ष्य मूल्य घटाने के बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर के भाव 4 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत फिसल गये। सीएलएसए ने टाटा मोटर्स को 'बाय' से 'सेल' रेटिंग देते डाउनग्रेड किया है और स्टॉक पर लक्ष्य को 450 रुपये से घटाकर 408 रुपये किया है।

घरेलू यात्री वाहन कारोबार का मूल्यांकन अधिक हुआ जबकि जेएलआर इलेक्ट्रिफिकेशन में पीछे है। यह मूल्यांकन वाणिज्यिक वाहन कारोबार के लिए 150 रुपये प्रति शेयर, जेएलआर के लिए 151 रुपये प्रति शेयर और घरेलू यात्री वाहन कारोबार के लिए 99 रुपये प्रति शेयर पर आधारित है।

सीएलएसए को उम्मीद है कि जेएलआर के लिए वॉल्यूम में तेज सुधार होगा क्योंकि चिप की कमी से राहत मिली है और कंपनी का घरेलू वाणिज्यिक वाहन कारोबार अगले तीन वर्षों में मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा। कंपनी ने दिसंबर में अपनी कुल घरेलू बिक्री में 24 प्रतिशत की छलांग लगाकर 66,307 गाड़ियों की बिक्री की है, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 53,430 गाड़ियां बेची थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें