कल यानी सोमवार 25 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद महिंद्रा ग्रुप की आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (TECH MAHINDRA) ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये। कंपनी के नतीजे मिले-जुले रहे। टेक महिंद्रा का डॉलर रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा। इसमें डेढ़ परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी की CONSTANT CURRENCY GROWHT भी उम्मीद से बेहतर रही। लेकिन मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से नीचे रहा। कंपनी का मुनाफा भी 25% घटा। इन आंकड़ों के बाद जानते हैं ब्रोकरेज हाउस निवेश के लिए क्या सलाह दे रहे हैं।