Get App

Technical View: मंदड़ियों ने कसा शिकंजा तो अगले हफ्ते 16800 तक लुढ़क सकता है निफ्टी, जानें किन लेवल्स पर लगाना है दांव

अगले हफ्ते निफ्टी यदि 17000 के स्तर से फिसलता है तो इसमें 16800 के स्तर तक गिरावट नजर आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2022 पर 6:20 PM
Technical View: मंदड़ियों ने कसा शिकंजा तो अगले हफ्ते 16800 तक लुढ़क सकता है निफ्टी, जानें किन लेवल्स पर लगाना है दांव
अगले हफ्ते बैंक निफ्टी को 36,250 और 36,666 के लेवल तक चढ़ने के लिए 36000 के स्तर के ऊपर टिकना होगा

आज निफ्टी इंट्रा-डे सौदों में ऊपर चढ़ा और 17,400 के करीब पहुंच गया। लेकिन ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में इसमें मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके बाद ग्लोबल बाजारों में पॉजिटिव रुझान के बावजूद इसने अपनी सभी बढ़त गंवा दी। इसके साथ ही अगले हफ्ते के लिए दलाल स्ट्रीट में मंदी के रुझान देखने को मिले। इसके चलते 29 अप्रैल को मई सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही।

इंडेक्स ओपनिंग लेवल्स की तुलना में बहुत नीचे बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया। हालांकि वीकली स्केल पर इसने बुलिश कैंडल बनाया। कुल मिलाकर निफ्टी 16,800 और 17,400 के स्तर के बीच लगभग 600 अंकों कंसोलिडेशन रेंज में कारोबार करता रहा। इस हफ्ते के लिए इंडेक्स 0.4 प्रतिशत फिसल गया।

सभी सेक्टर्स में गिरावट नजर आई जिसमें बैंक, ऑटो, टेक्नोलॉजी और एफएमसीजी स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी की चाल से पिछले सत्रों की बढ़त भी खतम हो गई। इतना ही नहीं इसके बाद इसमें बड़ी बेयरिश कैंडल बनी है। इससे इंडेक्स में और गिरावट आने का संकेत मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें