Textile stocks : बाजार में लगातार सातवें दिन सुस्ती देखने को मिल रही है। निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार करते हुए 25450 के ऊपर टिका हुआ है। हालांकि निफ्टी बैंक में 250 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की गिरावट है। फार्मा, हेल्थकेयर और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। तीनों इंडेक्स 0.50 फीसदी से एक फीसदी तक टूटे है। आज कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भी गिरे हैं। BSE और एंजेल वन वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। लेकिन एनर्जी शेयरों में खरीदारी है। NHPC के शेयरों में तेजी दिख रही है।