ये स्टॉक 64 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता के साथ 589 रुपये के लक्ष्य मूल्य को छू सकता है
पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय शेयर बाजारों में भी ग्लोबल बाजारों की तरह गिरावट देखने को मिली है। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्सेस में से प्रत्येक में अपने उच्च स्तर से 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट नजर आई है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 20 प्रतिशत से अधिक टूटे हैं। ये मंदड़ियों की जकड़ में आ चुके हैं।
किसी बाजार में हाल के उच्च स्तर से 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने पर उस बाजार को मंदड़ियों का बाजार (bear market) कहा जाता है। इस बेतहाशा गिरावट के दौरान बीएसई 100 इंडेक्स के 12 शेयर अपने साल के उच्चतम स्तर से 40 प्रतिशत से ज्यादा गिर गये हैं। ब्लूमबर्ग की सर्वमान्य रेटिंग के अनुसार अडानी ग्रीन को छोड़कर इनमें से 11 शेयरों में अगले 12 महीनों में अच्छी तेजी दिखने की संभावना है। ये सर्वसम्मति वाली रेटिंग विश्लेषकों की सिफारिशों पर आधारित है।
Hindalco Industries
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 636 रुपये से लगभग 44 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 358 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 64 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 589 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 3,013 रुपये से लगभग 47 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 597 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 53 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 2451 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Zee Entertainment
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 379 रुपये से लगभग 41 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 223 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 47 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 328 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Bajaj Finserv
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 19,320 रुपये से लगभग 41 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 11,335 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 44 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 16,308 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 1,838 रुपये से लगभग 44 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 1,030 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 41 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 1451 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
L&T Infotech Ltd
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 7,595 रुपये से लगभग 45 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 4,192 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 39 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 5,810 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Indraprastha Gas
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 604 रुपये से लगभग 43 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 342 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 38 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 472 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 1,017 रुपये से लगभग 47 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 535 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 31 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 700 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Info Edge
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 7,463 रुपये से लगभग 52 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 3,604 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 30 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 4,668 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Jubilant Foodwork
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 915 रुपये से लगभग 44 प्रतिशत गिरकर 14 जून को 517 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 26 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 653 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
ये स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 1,206 रुपये से गिरकर 14 जून को 609 रुपये के स्तर पर आ गया है। ब्लूमबर्ग की रेटिंग के अनुसार स्टॉक में 13 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता है और इसमें 688 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)