Get App

इस बैंक स्टॉक ने 5 दिनों में दिखाया 8% का उछाल, मोतीलाल ओसवाल को भी इस स्टॉक में दिख रहा 30% का अपसाइड

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बजट में सरकार द्वारा रोड और रोड से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस से बैंक के वाहन और होम लोन कारोबार में आगे अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 1:01 PM
इस बैंक स्टॉक ने 5 दिनों में दिखाया 8%  का उछाल, मोतीलाल ओसवाल को भी इस स्टॉक में दिख रहा 30% का अपसाइड
मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank पर जारी अपने एक नोट में कहा है कि बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा है ।

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank की वर्चुअल मीटिंग अटेंड की थी। इस मीटिंग में बैंक के प्रबंधन ने इस बात पर बल दिया कि उनके लिए डिजिटल क्षमता बढ़ाने और बैंक के बिजनेस ग्रोथ पर फोकस करना अहम है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में AU Small Finance Bank का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा भागा है।

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अभी इस शेयर में औऱ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और यह शेयर 1550 रुपये का टार्गेट हासिल करता दिख सकता है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इस स्टॉक मे वर्तमान लेवल से 33 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank पर जारी अपने एक नोट में कहा है कि बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा है । इसके साथ ही चुनौती भरे माहौल में भी इसकी एसेट क्वालिटी भी खराब नहीं हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें