Get App

Stock Market News: इस केमिकल स्टॉक ने एक साल में 225% दिया रिटर्न, दिग्गज निवेशक कचोलिया ने बढ़ा दी हिस्सेदारी

Stock Market News: दिग्गज निवेशक कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह केमिकल स्टॉक एक साल में 177 फीसदी रिटर्न दे चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 11:06 PM
Stock Market News: इस केमिकल स्टॉक ने एक साल में 225% दिया रिटर्न, दिग्गज निवेशक कचोलिया ने बढ़ा दी हिस्सेदारी
पिछले एक महीने में फिनियोटेक्स केमिकल के शेयर 13 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। एक साल की बात करें तो यह करीब 177 फीसदी उछल चुका है। (Image- Pixabay)

Stock Market News: स्पेशियलटी केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिनियोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) के शेयर एक साल में में 225 फीसदी मजबूत हुए हैं। पिछले महीने ही 13 सितंबर को इसने 409.45 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था और मुनाफा वसूली के चलते इसके भाव में अभी थोड़ी गिरावट दिख रही है और अब तक यह करीब 7 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी पैसे लगाए हैं और उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

जून 2022 तिमाही में कचोलिया की इस कंपनी में 1.9 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अगली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में बढ़कर 2.6 फीसदी हो गई। शेयरों की बात करें तो बीएसई पर आज 27 अक्टूबर को इसके शेयर 382.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एक साल में यह करीब 177 फीसदी उछल चुका है और एक महीने में 13 फीसदी। इसका मार्केट कैप 4,237.23 करोड़ रुपये है।

Multibagger Stock: छोटे ट्रक मालिकों की एनबीएफसी ने बना दिया करोड़पति, शेयरों में अभी भी दिख रहा दम

भाव में तेजी को लेकर कंपनी दे चुकी है सफाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें