Stock Market News: स्पेशियलटी केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिनियोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) के शेयर एक साल में में 225 फीसदी मजबूत हुए हैं। पिछले महीने ही 13 सितंबर को इसने 409.45 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था और मुनाफा वसूली के चलते इसके भाव में अभी थोड़ी गिरावट दिख रही है और अब तक यह करीब 7 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी पैसे लगाए हैं और उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।