Multibagger Stock: एक लाख को बनाया एक करोड़, अब नए निवेशकों के पैसे को डबल कर देगा यह आईटी शेयर

Multibagger Stock: महज एक लाख के निवेश पर करोड़पति बनाने वाले इस आईटी स्टॉक में नए निवेशकों के पैसे को बहुत कम समय में डबल करने की क्षमता है

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 7:16 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stock: BlackBox को लेकर एक्सपर्ट्स का रूझान बुलिश दिख रहा है। इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर अपने पैसे को दोगुना करने का सुनहरा मौका है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी BlackBox (पूर्व नाम एजीसी नेटवर्क) को लेकर एक्सपर्ट्स का रूझान बुलिश दिख रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर अपने पैसे को दोगुना करने का सुनहरा मौका है। खराब दौर से गुजर रही ऐसी कंपनियों जिनमें वैश्विक स्तर पर उपस्थिति का दम है, उसे खरीदकर मुनाफे में लाने वाली ब्लैकबॉक्स ने निवेशकों को महज एक लाख के निवेश में करोड़पति बनाया है। अब नए निवेशकों को अपने पैसे को कम समय में डबल करने का मौका है।

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा (Ventura) ने ब्लैकबॉक्स की कवरेज शुरू की है और निवेशकों को 301 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 146.15 रुपये है यानी कि अभी निवेश करते हैं तो टारगेट प्राइस तक पैसा दो दुने से अधिक बढ़ जाएगा। एक साल में यह 30 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह मल्टीबैगर स्टॉक आपके पैसे को डबल करने की क्षमता रखता है।

    19 की उम्र में 1 हजार करोड़ की नेटवर्थ, सबसे कम उम्र के अमीर वोहरा ने पढ़ाई छोड़ शुरू किया था खुद का कारोबार


    एक्सपर्ट ने क्यों लगाया दांव

    वेंचुरा के एनालिस्ट्स के मुताबिक ब्लैक बॉक्स का कारोबार ऐसी जगह पर है, जहां से इसमें तेज ग्रोथ के आसार दिख रहे हैं। इसका मार्केट शेयर सुधर रहा है, दायरा बढ़ रहा है और नए क्लाउड ओरिएंटेड प्रोडक्ट आ रहे हैं। इन सबको देखते हुए वेंचुरा का अनुमान है कि कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-25 के बीच 12.3 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़कर 7600 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा।

    IT Stocks: Wipro-Infosys एक साल के निचले स्तर पर, खरीदारी का मौका या बेचकर निकल लें? एक्सपर्ट की ये है सलाह

    वहीं इस अवधि में ईबीआईटीडीए के 32.6 फीसदी और शुद्ध मुनाफे के 66.6 फीसदी सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है। इन सब वजहों से वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश की सलाह दी है और अगले दो साल का टारगेट प्राइस 301 रुपये रखा है। रिस्क की बात करें तो वेंचुरा का मानना है कि अमेरिका में एक्सपोजर अधिक है लेकिन मैनेजमेंट यूरोप और एशिया-प्रशांत क्षेत्र पर फोकस करके इस रिस्क को कम करने की कोशिश कर रही है।

    ABG Shipyard Scam: 22,842 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, प्रॉपर्टी से लेकर बैंक डिपॉजिट्स तक सब जब्त

    मल्टीबैगर साबित हुआ है BlackBox

    ब्लैकबॉक्स के अधिग्रहण से पहले कंपनी का नाम एजीसी था जिसके शेयर 13 दिसंबर 1996 को महज 3.18 रुपये थे जो 23 अप्रैल 2021 को 103 गुना बढ़कर 328.69 रुपये के भाव पर पहुंच गया यानी कि एक लाख रुपये का निवेश 1.03 करोड़ रुपये बन जाता। हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट रही और आज (22 सितंबर) इसके शेयर बीएसई पर 146.15 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं लेकिन अभी भी निवेशकों की पूंजी दिसंबर 1996 के भाव के हिसाब से 46 गुना अधिक है यानी एक लाख के 46 लाख रुपये बन चुके हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 22, 2022 7:13 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।