Get App

Titan के मजबूत नतीजों के बाद इस पर विदेशी ब्रोकरेज भी हुए फिदा, जानिए क्या है वजह

मैक्यवारी ने इस स्टॉक पर अपनी outperform रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 2,900 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 3:21 PM
Titan के मजबूत नतीजों के बाद इस पर विदेशी ब्रोकरेज भी हुए फिदा, जानिए क्या है वजह
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने टाइटन की overweight रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 2621 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है

Titan Company के शेयरों में पहली तिमाही के नतीजों के बाद अच्छी तेजी देखने को मिली है। हालांकि आज के कारोबार में यह स्टॉक लाल निशान में दिख रहा है। 02.45 बजे के आसपास एनएसई पर Titan का शेयर 20.35 रुपये यानी 0.83 फीसदी टूटकर 2,426.60 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

कंपनी ने 5 अगस्त को अपने नतीजे जारी किए थे। इस नतीजों के मुताबिक 30 जून 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 1200 फीसदी यानी 13 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली थी औऱ कंपनी का मुनाफा 793 करोड़ रुपये पर रहा। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 61.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

इसी तरह 30 जून 2022 को समाप्त वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 176 फीसदी की बढ़त के साथ 8,961 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 3,249 करोड़ रुपये पर रही थी।

30 जून 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,164 करोड़ रुपये पर रही है । साल -दर -साल आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की एबिटडा मार्जिन 4.4फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें