Titan Company के शेयरों में पहली तिमाही के नतीजों के बाद अच्छी तेजी देखने को मिली है। हालांकि आज के कारोबार में यह स्टॉक लाल निशान में दिख रहा है। 02.45 बजे के आसपास एनएसई पर Titan का शेयर 20.35 रुपये यानी 0.83 फीसदी टूटकर 2,426.60 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।