Get App

Top 10 trading ideas:बाजार दिग्गजों के सुझाए ये शेयर अगले 3-4 हफ्तों में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत, इनसे न चूके नजर

अधिकांश इंडेक्स इस समय अहम मोड़ पर दिख रहे हैं। आगे के मूव के लिए इनको किसी ट्रिगर का इंतजार है। हमें मई महीनें के शुरुआत में ही एक ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। जिससे एक बार फिर ट्रेडरों के चेहरों पर मुस्कान आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 2:21 PM
Top 10 trading ideas:बाजार दिग्गजों के सुझाए ये शेयर अगले 3-4 हफ्तों में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत, इनसे न चूके नजर
दीपक नाइट्रेट में 2,280 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2,490 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 7फीसदी रिटर्न मिल सकता है

29 अप्रैल को लगातार तीसरे हफ्ते निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। लेकिन कोई बहुत बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली। इंडेक्स के लिए ये कंसोलीडेशन वाला एक और हफ्ता रहा जो इस समय 16800-17400 के दायरे में घूमता दिख रहा है। पिछले हफ्ते निफ्टी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 17,102.50 के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन खराब बात ये रही कि 29 अप्रैल को करोबर के आखिरी आधे घंटे में निफ्टी भारी बिकवाली आई और ये 143 अंक टूट कर बंद हुआ।

अब चूंकि निफ्टी पिछले लगभग 10 दिनों से 16,800-16,900 के स्तर को बचाने में सफल रहा है ऐसे में बाजार जानकारों को लगता है कि इसमें एक रिबाउंड देखने को मिल सकता है। अगर निफ्टी एक बार मजबूती के साथ 17,400-17,450 के ऊपर जाता दिखता है तो फिर इसमें हमें 17,600 का स्तर देखने को मिल सकता है।

Angel One से समीत चाव्हाण का कहना है कि एंजेल वन के समीत चाव्हाण का कहना है कि निफ्टी जब तक 16,900–16,800 के ऊपर है तब तक इसमें तेजी आने की पूरी संभावना है। पिछले दो हफ्तों के रेंज बाउंड कारोबार के बाद डेली टाइम फ्रेम चार्ट ट्राइएंगल पैटर्न के संकेत दे रहे हैं और भाव अपने शीर्ष बिंदु के करीब दिख रहा है। अब किसी भी तरफ ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,400–17,450 का रेंज काफी अहम है। अगर ये बाधा टूटती है तो कई अच्छे स्टॉक इस तेजी में भागीदारी करते नजर आएंगे। वहीं अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे जाता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती है।

अधिकांश इंडेक्स इस समय अहम मोड़ पर दिख रहे हैं। आगे के मूव के लिए इनको किसी ट्रिगर का इंतजार है। हमें मई महीनें के शुरुआत में ही एक ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। जिससे एक बार फिर ट्रेडरों के चेहरों पर मुस्कान आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें