29 अप्रैल को लगातार तीसरे हफ्ते निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। लेकिन कोई बहुत बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली। इंडेक्स के लिए ये कंसोलीडेशन वाला एक और हफ्ता रहा जो इस समय 16800-17400 के दायरे में घूमता दिख रहा है। पिछले हफ्ते निफ्टी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 17,102.50 के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन खराब बात ये रही कि 29 अप्रैल को करोबर के आखिरी आधे घंटे में निफ्टी भारी बिकवाली आई और ये 143 अंक टूट कर बंद हुआ।