17 जून को खत्म हुए हफ्ते में बाजार लगातार दूसरे हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी 52 वीक का नया लो हिट करते हुए नजर आए। बाजार पर बढ़ती महंगाई , ब्याज दरों में बढ़ोतरी और इन सब के चलते आ सकने वाली मंदी का डर हावी रहा। गौरतलब है कि यूएस फेड ने अपनी जून की पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़त दी है और अपनी अगली मीटिंग में दरों में 0.50 -0.75 फीसदी की और बढ़ोतरी का संकेत भी दिया है।