Get App

Top 10 trading ideas : कमजोर बाजार में झटपट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर, 3-4 हफ्ते में बदल सकते हैं आपकी किस्मत

निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट 15000 और 14800 के आसपास नजर आ रहा है। किसी पुलबैक मूव में निफ्टी आने वाले हफ्ते में 15650 का स्तर छू सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 11:29 AM
Top 10 trading ideas : कमजोर बाजार में झटपट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर, 3-4 हफ्ते में बदल सकते हैं आपकी किस्मत
नियर टर्म में आ सकने वाली शॉर्ट कवरिंग बाजार में कुछ तेजी ला सकती है। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह अपनी शॉर्ट पोजिशन पूरी कर लें और 1-2 हफ्ते के नजरिए से लॉन्ग साइड के सौदे खोजें

17 जून को खत्म हुए हफ्ते में बाजार लगातार दूसरे हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी 52 वीक का नया लो हिट करते हुए नजर आए। बाजार पर बढ़ती महंगाई , ब्याज दरों में बढ़ोतरी और इन सब के चलते आ सकने वाली मंदी का डर हावी रहा। गौरतलब है कि यूएस फेड ने अपनी जून की पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़त दी है और अपनी अगली मीटिंग में दरों में 0.50 -0.75 फीसदी की और बढ़ोतरी का संकेत भी दिया है।

पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 900 अंक से ज्यादा यानी 5.6 फीसदी की गिरावट के साथ 15,293.5 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 2 हफ्तों में करीब 8 फीसदी टूटा है। वहीं अपने रिकॉर्ड हाई से यह करीब 18 फीसदी टूट चुका है।

चार्ट व्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद का कहना है कि 'ऐसा लगता है कि निफ्टी 50 ने तीन महीने पुराने चैनल सपोर्ट को हल्का सा तोड़ दिया है। अब आगे जब तक निफ्टी यहां से रिकवरी हासिल करके 15360 के ऊपर नहीं टिकता है जब तक बाजार निगेटिव रुझान के साथ साइडवेज ही रहेगा। अगर निफ्टी आज कारोबारी सत्र में 15183 के नीचे जाता है तो फिर ये कमजोरी 14900 के स्तर तक जा सकती है। लेकिन निफ्टी पिछले 10 दिनों में 16793 के हाई से करीब 1500 अंक टूट चुका है। ऐसे में अधिकांश मोमेंटम ऑक्सीलेटर न सिर्फ ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गए हैं बल्कि इनमें से कुछ लोअर टाइम फ्रेम पर पाॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखा रहे हैं। ऐसे में आज के कारोबारी सत्र में तेजी आती नजर आ सकती है। लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को कोई ट्रेंड लेने के पहले थोड़ी स्थिरता आने का इंतजार करना चाहिए'।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें