Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

आज के कारोबारी सत्र में तेजी आती नजर आ सकती है। लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को कोई ट्रेंड लेने के पहले थोड़ी स्थिरता आने का इंतजार करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 8:21 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
17 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7818.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6086.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की

पिछले कारोबारी दिन यानी 17 जून को बाजार में लगातार 6 वें दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स-निफ्टी 17 जून को नया 52 वीक लो हिट करते नजर आए थे। ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया था। सेंसेक्स 135 अंकों की गिरावट के साथ 51360 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 67 अंक गिरकर 15293 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले हफ्ते निफ्टी में 5.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और इसने वीकली स्केल पर एक बियरिश बेल्ट होल्ड पैटर्न बनाया था।

चार्ट व्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद का कहना है कि 'ऐसा लगता है कि निफ्टी 50 ने तीन महीने पुराने चैनल सपोर्ट को हल्का सा तोड़ दिया है। अब आगे जब तक निफ्टी यहां से रिकवरी हासिल करके 15360 के ऊपर नहीं टिकता है जब तक बाजार निगेटिव रुझान के साथ साइडवेज ही रहेगा। अगर निफ्टी आज कारोबारी सत्र में 15183 के नीचे जाता है तो फिर ये कमजोरी 14900 के स्तर तक जा सकती है। लेकिन निफ्टी पिछले 10 दिनों में 16793 के हाई से करीब 1500 अंक टूट चुका है। ऐसे में अधिकांश मोमेंटम ऑक्सीलेटर न सिर्फ ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गए हैं बल्कि इनमें से कुछ लोअर टाइम फ्रेम पर पाॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखा रहे हैं। ऐसे में आज के कारोबारी सत्र में तेजी आती नजर आ सकती है। लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को कोई ट्रेंड लेने के पहले थोड़ी स्थिरता आने का इंतजार करना चाहिए'।

पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों के मुकाबले छोटे और मझोले शेयरों पिछड़ते नजर आए थे। Nifty Midcap 100 index 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वोलैटिलिटी में हल्की गिरावट आई थी। लेकिन ये अभी भी 20 के ऊपर बनी हुई है जो आगे भी उतार-चढ़ाव कायम रहने के संकेत हैं। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 0.48 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 22.76 पर दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें