Get App

Suzlon Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर 6% टूटे, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट; अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Suzlon Energy shares price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक गिरकर 57.56 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद देखने को मिली। हालांकि ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने कंपनी पर बुलिश नजरिया जताते हुए इसका टारगेट प्राइस 66 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 1:13 PM
Suzlon Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर 6% टूटे, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट; अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में छह गुना बढ़कर 1,278 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Suzlon Energy shares price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक गिरकर 57.56 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद देखने को मिली। हालांकि ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने कंपनी पर बुलिश नजरिया जताते हुए इसका टारगेट प्राइस 66 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया है।

मजबूत तिमाही नतीजे

सुजलॉन एनर्जी ने सितंबर 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर छह गुना बढ़कर 1,278 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं रेवेन्यू इस दौरान 85% उछलकर 3,870 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 145% बढ़कर 720 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन भी 460 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 18.6% पर पहुंच गया।

ऑर्डर बुक और भविष्य की रणनीति

सितंबर 2025 के अंत में सुजलॉन की ऑर्डर बुक 6,222 मेगावॉट (MW) रही। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि उन्हें रिन्यूएबल एनर्जी (RE) टेंडर्स में बिडिंग में तेजी की उम्मीद है और ऑर्डर बुक को लेकर कोई चिंता नहीं है। कंपनी का टारगेट FY28 तक EPC ऑर्डर्स की हिस्सेदारी को 20% से बढ़ाकर 50% तक करने का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें