Suzlon Energy shares price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक गिरकर 57.56 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद देखने को मिली। हालांकि ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने कंपनी पर बुलिश नजरिया जताते हुए इसका टारगेट प्राइस 66 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया है।
