Get App

Stock News: इस बिल्डिंग मैटेरियल स्टॉक ने मचाया धमाल, ढहते मार्केट में 19% उछल गया शेयर

Stock News: करीब 15 महीने पहले घरेलू मार्केट में लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर आज रॉकेट की स्पीड से रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। आईपीओ निवेशकों की पूंजी तीन गुना से अब थोड़ा ही कम है। यह तेजी कंपनी के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आई है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पास है और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 4:32 PM
Stock News: इस बिल्डिंग मैटेरियल स्टॉक ने मचाया धमाल, ढहते मार्केट में 19% उछल गया शेयर
सितंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से Interarch Building में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.43% है।

Interarch Building Share Price: एक तरफ घऱेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव है और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में हैं। वहीं दूसरी तरफ इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस के शेयर रॉकेट बन गए। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर निवेशकों ने धड़ाधड़ खरीदारी शुरू की तो भाव 19% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 16.06% की बढ़त के साथ ₹2545.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.41% उछलकर ₹2619.05 तक पहुंच गया था।

कैसी रही Interarch Building के लिए सितंबर तिमाही?

इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस ने गुरुवार का इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। सितंबर तिमाही में बिल्डिंग मैटेरियल्स कंपनी का रेवेन्यू 52% उछलकर ₹491.1 करोड़ पर पहुंच गया तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट 65% बढ़कर ₹41.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 70 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 7.8% से 8.5% पर पहुंच गया। 31 जुलाई के आखिरी तक कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक ₹1,695 करोड़ रहा। 12 अक्टूबर को सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस के मनीश गर्ग ने कहा था कि वित्त वर्ष 2026 में 17.5% की ग्रोथ का अनुमान कायम है। उनका कहना है कि मांग मजबूत बनी हुई है मार्जिन में सुधार आगे भी जारी रहेगा।

अब तक कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें