Interarch Building Share Price: एक तरफ घऱेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव है और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में हैं। वहीं दूसरी तरफ इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस के शेयर रॉकेट बन गए। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर निवेशकों ने धड़ाधड़ खरीदारी शुरू की तो भाव 19% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 16.06% की बढ़त के साथ ₹2545.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.41% उछलकर ₹2619.05 तक पहुंच गया था।
