Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1376.84 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 136.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 6:37 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही

16 अगस्त को बाजार में 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी और ये चार महीनें के नए हाई पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में बाजार लगातार छठवें जिन बढ़त के साथ बंद हुआ था। बाजार को कल पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट मिला था। ऑटो, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस, चुनिंदा मेटल और फार्मा शेयरोंसे बाजार को सपोर्ट मिला था।

सेंसेक्स-निफ्टी में कल यानी 16 अगस्त के कारोबार में गैप-अप ओपनिंग देखने को मिली थी। सेंसेक्स कल 379 अंक बढ़कर 59842 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 127 अंक बढ़कर 17825 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डेजी जैसा पैटर्न बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 17850-17900 के स्तर के आसपास डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस के आसपास नजर आ रहा है। ये एक पॉजिटिव संकेत है और इससे संकेत मिलता है कि जल्दी ही निफ्टी इस बाधा को तोड़ कर ऊपर जाता नजर आ सकता है।

अगर निफ्टी 17900-18000 पर स्थिति बाधा को पार कर लेता है तो नियर टर्म में ये हमें 18500-18600 तक जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के 17650 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें