Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34981और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34686 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35764 फिर 36253 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 8:11 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
3 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3770.51 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2360.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की

3 जून को आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार की दिन भर की सारी तेजी गायब हो गई और कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 3 जून 2022 को आईटी के छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। सेंसेक्स दिन के हाई से 660 अंकों से ज्यादा टूटकर 49 अंकों की गिरावट के साथ 55,769 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 16,584 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था जो बाजार में निराशा का संकेत है।

दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि Nifty में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और ये 16793 का इंट्राडे हाई लगाने के बाद अपने 200 EMA को छूता नजर आया। बियरिश कैंडल के साथ ये बिकवाली किसी शॉर्ट टर्म रिवर्सल का शुरुआती संकेत हो सकती है। बुल्स के लिए अब आगे आने वाले कुछ सत्रों में 16578 के निचले स्तर को सुरक्षित रखना काफी अहम है। अगर ऐसा होता है तभी बाजार में एक बार फिर मजबूती आती दिखेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो ये कमजोरी 16400 की तरफ जाती दिख सकती है। अगर निफ्टी 16370 के नीचे बंद होता है तो फिर बाजार में मंदी हावी होती नजर आएगी। फिलहाल ट्रे़डरों को अभी न्यूट्रल बनें रहना चाहिए क्योंकि बाजार को आगे के संकेत के लिए RBI की पॉलीसी मीट का इंतजार हो सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें