3 जून को आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार की दिन भर की सारी तेजी गायब हो गई और कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 3 जून 2022 को आईटी के छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। सेंसेक्स दिन के हाई से 660 अंकों से ज्यादा टूटकर 49 अंकों की गिरावट के साथ 55,769 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 16,584 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था जो बाजार में निराशा का संकेत है।