Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

7 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2293.98 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1311.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2022 पर 8:33 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16347 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16277 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16487 फिर 16557 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

पिछले दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद कल यानी 7 जून 2022 को बाजार में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बाजार इस समय आरबीआई पॉलीसी को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। बाजार की नजरें आरबीआई की कमेंट्री पर भी लगी हुई हैं। कल के कारोबार में ऑयल, गैस और ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी टूटकर 55,107.34 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 16416.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आज कैसी रह सकती बाजार की चाल

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि बाजार की वोलैटिलिटी आरबीआई पॉलिसी के पहले निवेशकों को बाजार से दूर रहने को मजबूर कर रही है। बाजार में रेपो रेट और CRR में 40-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का अनुमान लगा लिया है। हालांकि लिक्विडिटी पर नियत्रंण लगाने के लिए अगर कोई कदम उठाया जाता है तो बाजार पर इसका असर देखने को मिलेगा।

Kotak Securities Ltd के श्रीकांत चौहान का कहना है कि निवेशक आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी के ऐलान के पहले वेट एंड वॉच के मूड में हैं। टेक्निकल रूप से देखें तो निफ्टी ने कल 16450 का बड़ा सपोर्ट तोड़ दिया और इसके नीचे बंद हुआ जो नेगेटिव संकेत है। इंडेक्स ने एक बियरिश कैंडल बनाया है जो शॉर्ट टर्म में बाजार में कमजोरी बने रहने का संकेत है। ट्रेडर्स के लिए सलाह है कि जब तक निफ्टी 16500 के नीचे बना रहेगा तब तक इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना रहेगा और यह कमजोरी 16300 की तरफ जाती नजर आएगी। गिरावट और बढ़ने पर निफ्टी हमें 16225 तक जाता दिख सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो यह 16600-16650 का स्तर दिखा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें