3 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन कंसोलीडेशन देखने को मिला। लेकिन बाजार पर बुल्स की पकड़ कायम रही और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कल के कारोबार में Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 58350 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17388 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लगातार 5वें दिन हायर हाई हायर लो फार्मेशन के साथ एक स्मॉल बॉडी बुलिश कैंडल बनाया। लेकिन कल के कारोबार में मार्केट ब्रेथ कमजोर रही और ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली। कल Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था। NSE पर कल हर एक बढ़ने वाले शेयर पर दो गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।