Get App

Trade Spotlight : इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, आनंद राठी के जिगर एस पटेल से जानें अब इनमें क्या करें

डेली चार्ट पर देवयानी इंटरनेशनल 190-200 रुपए पर स्थित अपने रजिस्टेंस लेवल के करीब दिख रहा है। पिछले 1 महीने से ये स्टॉक 33 फीसदी की तेजी दिखा चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 9:31 AM
Trade Spotlight : इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, आनंद राठी के जिगर एस पटेल से जानें अब इनमें क्या करें
कल के कारोबार में रोसारी बॉयोटेक (Rossari Biotech)में भारी वॉल्यूम के साथ क्लॉसिक ब्रेक आउट देखने को मिला जो इस स्टॉक में आगे भी तेजी कायम रहने का संकेत है

3 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन कंसोलीडेशन देखने को मिला। लेकिन बाजार पर बुल्स की पकड़ कायम रही और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कल के कारोबार में Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 58350 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17388 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लगातार 5वें दिन हायर हाई हायर लो फार्मेशन के साथ एक स्मॉल बॉडी बुलिश कैंडल बनाया। लेकिन कल के कारोबार में मार्केट ब्रेथ कमजोर रही और ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली। कल Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था। NSE पर कल हर एक बढ़ने वाले शेयर पर दो गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

Rossari Biotech, Devyani International और Greenply Industries में कल जोरदार एक्शन देखने को मिला था। Rossari Biotech कल 5.8 फीसदी की तेजी के साथ 945 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह Devyani International 5.6 फीसदी की बढ़त के साथ 186.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Greenply Industries अपने इंट्राडे हाई से काफी ज्यादा फिसलकर कारोबार के अंत में 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 184.8 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए आनंद राठी (Anand Rathi) के जिगर एस पटेल से जानते हैं कि अब इन शेयरों में क्या करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें