Get App

Trade Spotlight: कल एस्टर DM और उज्जीवन फाइनेंशियल में कराई जोरदार कमाई, अभी बनें रहें या निकलें?

उज्जीवन फाइनेंशियल में भी तेजी के संकेत कायम हैं। नियर टर्म में इस स्टॉक में तेजी कायम रह सकती है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2022 पर 10:34 AM
Trade Spotlight: कल एस्टर DM और उज्जीवन फाइनेंशियल में कराई जोरदार कमाई, अभी बनें रहें या निकलें?
एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) में डेली और वीकली दोनों चार्ट पर तेजी के संकेत कायम हैं

30 अगस्त को बने रेंज में एक दिन की रैली के बाद 6 सितंबर के बाजार मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में सेक्टोरल ट्रेंड भी मिला-जुला रहा था। मेटल और ऑयल-गैस कल के सबसे बड़े गेनर थे। कल के कारोबार में Sensex 49 अंक गिरकर 59197 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 17656 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल छोटे आकार का बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था जो डेली चार्ट पर हाई वेव जैसे पैटर्न से मिलता-जुलता है।

06 सितंबर को छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। कल के कमजोरी में भी कुछ स्टॉक्स तेजी दिखाते नजर आए थे। Aster DM Healthcare कल 4 फीसदी की बढ़त के साथ 250 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Ujjivan Financial Services 2 फीसदी बढ़कर 210 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि Elgi Equipments 2 फीसदी की तेजी के साथ 551 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है 5paisa.com के रुचित जैन की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें