30 अगस्त को बने रेंज में एक दिन की रैली के बाद 6 सितंबर के बाजार मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में सेक्टोरल ट्रेंड भी मिला-जुला रहा था। मेटल और ऑयल-गैस कल के सबसे बड़े गेनर थे। कल के कारोबार में Sensex 49 अंक गिरकर 59197 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 17656 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल छोटे आकार का बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था जो डेली चार्ट पर हाई वेव जैसे पैटर्न से मिलता-जुलता है।