Get App

कमजोर बाजार में भी इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, एक्सपर्ट से जानिए क्या कायम रहेगा ये जोश

बाजार में वौलेटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India VIX भी 20 के ऊपर बना हुआ है जो बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहने का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 10:48 AM
कमजोर बाजार में भी इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, एक्सपर्ट से जानिए क्या कायम रहेगा ये जोश
Trident-वर्तमान भाव पर भी इस स्टॉक में नई खरीदारी की जा सकती है। जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें

22 जून को बाजार पिछले कारोबारी सत्र की अपनी बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। कमजोर ग्लोबल संकेतों और बाजार में आई चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 51823 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 15413 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। Stochastic ने एक निगेटिव क्रॉस ओवर दिया है जो इस बात का साफ संकेत है कि बाजार के सेटीमेंट कमजोर बने हुए हैं।

बाजार में वौलेटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India VIX भी 20 के ऊपर बना हुआ है जो बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहने का संकेत है। कल के कारोबार में India VIX 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 21.30 के स्तर पर पहुंच गया था।

Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, 2-3 हफ्तों में चमक सकती है किस्मत

पिछले कारोबारी सत्र में अच्छी तेजी के बाद कल छोटे-मझोले शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 6.1 फीसदी गिरा था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी टूटा था। कल के कारोबार में एनएसई पर हर दो बढ़ने वाले शेयर पर 5 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें