02 अगस्त को बाजार काफी ज्यादा वोलेटाइल रहा। पिछले 4 कारोबारी सत्रों की जोरदार रैली के बाद कल के कारोबार में बाजार आखिरी घंटों में आई खरीदारी के दम पर मामूली बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। कल लगातार 5वें दिन बाजार में बढ़त रही। चुनिंदा बैंकों , ऑटो और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली थी। वहीं टेक्नोलॉजी, चुनिंदा फाइनेंशियल और मेटल स्टॉक दबाव में रहे थे।