तेजस नेटवर्क (Tejas Networks) के शेयरों ने आज एनएसई पर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट हिट किया। तेजस नेटवर्क का शेयर आज 22.30 रुपए प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुला था। सुबह के शुरुआती कारोबार में ही इसने अपर सर्किट हिट कर दिया। ये स्टाक 469.20 रुपए प्रति शेयर के अपर सर्किट पर लगा हुआ। पिछले कारोबारी सत्र यानी कल के कारोबार में भी इस शेयर ने अपर सर्किट हिट किया था।