जुलाई वायदा सीरीज की कमजोर शुरुआत हुई है। तेल-गैस सेक्टर में भारी बिकवाली से बाजार में तगड़ा दबाव है। इंट्राडे में निफ्टी 15500 के करीब तक आ गया था। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी कायम है। निफ्टी में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी है। हालांकि बैंक निफ्टी में टक्कर बराबर की है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।
