Get App

जुलाई वायदा सीरीज की कमजोर शुरुआत, जानिये शेयरखान के गौरव रत्नपारखी की दमदार कॉल्स

वायदा बाजार में आज ONGC, RIL, VEDL, SRF और DEEPAK NITRITE में बिकवाली देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2022 पर 2:11 PM
जुलाई वायदा सीरीज की कमजोर शुरुआत, जानिये शेयरखान के गौरव रत्नपारखी की दमदार कॉल्स
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी ने आज एक्सिस बैंक में कमाई के लिए सस्ता ऑप्शन कॉल खरीदने की सलाह दी है

जुलाई वायदा सीरीज की कमजोर शुरुआत हुई है। तेल-गैस सेक्टर में भारी बिकवाली से बाजार में तगड़ा दबाव है। इंट्राडे में निफ्टी 15500 के करीब तक आ गया था। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी कायम है। निफ्टी में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी है। हालांकि बैंक निफ्टी में टक्कर बराबर की है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च हेड गौरव रत्नपारखी है। गौरव अपनी कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले शेयर

Mannapuram, muthoot, hpcl, jub life और usl

सब समाचार

+ और भी पढ़ें