Get App

विप्रो के Q1 मुनाफे में 21% गिरावट आने से शेयर फिसला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

WIPRO का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर पहली तिमाही में 20.93 प्रतिशत घटकर 2,563.6 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 5:18 PM
विप्रो के Q1 मुनाफे में 21% गिरावट आने से शेयर फिसला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड
CITI ने WIPRO पर रेटिंग को घटाया है। उन्होंने इस पर रेटिंग को खरीदारी से डाउनग्रेड करके बिकवाली की रेटिंग दी है

देश की टॉप 4 आईटी कंपनियों में शामिल विप्रो (Wipro) ने कल यानी 20 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किये। जिसमें कंपनी के मुनाफे में 21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। उसके एक दिन बाद आज 21 जुलाई को मुनाफे में गिरावट का असर शेयर के भाव पर देखने को मिला। आज बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर में गिरावट नजर आई है।

आज सुबह 9.16 बजे विप्रो का स्टॉक बीएसई पर 1.80 प्रतिशत या 7.40 अंक गिरकर 404.80 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था

पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 20.93 प्रतिशत घटकर 2,563.6 करोड़ रुपये रहा है जो कि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 3,242.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 16.96 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 15.51 प्रतिशत बढ़कर 22,001 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 19,045 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर कंपनी के आय में 2.98 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 2.7 अरब डॉलर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें