देश की टॉप 4 आईटी कंपनियों में शामिल विप्रो (Wipro) ने कल यानी 20 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किये। जिसमें कंपनी के मुनाफे में 21 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। उसके एक दिन बाद आज 21 जुलाई को मुनाफे में गिरावट का असर शेयर के भाव पर देखने को मिला। आज बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर में गिरावट नजर आई है।
