Get App

Wipro के शेयर 52-वीक हाई से 40% नीचे, एक्सपर्ट्स से जनिए क्या ये खरीदारी का सही समय

निवेशकों के सलाह होगी कि वे इस स्टॉक में निवेश के लिए थोड़ा धैर्य रखें। क्योंकि अभी इस स्टॉक में मंदी के लक्षण नजर आ रहे हैं। नियर टर्म में इस शेयर में 380-400 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 1:09 PM
Wipro के शेयर 52-वीक हाई से 40% नीचे, एक्सपर्ट्स से जनिए क्या ये खरीदारी का सही समय
Choice Broking के सुमीत बगाड़िया का कहना है कि Wipro के शेयर 440 रुपए से 470 रुपए के बीच घूम रहे हैं। अगर कोई ब्रेकडाउन आता है तो ये शेयर नीयर टर्म में 410 -400 रुपए का स्तर छू सकता है

Wipro share price: जनवरी 2022 में अपना 52 वीक हाई छूने के बाद विप्रो के शेयर कंसोलीडेशन के दौर में हैं। इस साल अब तक ये आईटी शेयर करीब 37.50 फीसदी टूट गया है। Wipro शेयर आज 447.50 रुपए के आसपास दिख रहा है जो एनएसी पर बने 739.85 रुपए के इसके 52 वीक हाई से करीब 40 फीसदी नीचे है। ऐसे में ये स्टॉक इस गिरावट में क्वालिटी शेयरों की तलाश में लगे निवेशकों के रडार पर आ सकता है।

विप्रो के शेयरों के आउटलुक पर बात करते हुए आशिका ग्रुप (Ashika Group)के तीर्थंकर दास का कहना है कि विप्रो को शेयर लोअर लो बनाते हुए लगातार दबाव में बने हुए हैं। ये स्टॉक अपने पिछले निचले स्तर के नीचे ब्रेक डाउन देनें के कगार पर है। अगर ये स्टॉक 440 रुपए के नीचे जाता है तो इसमें आने वाले कारोबारी सत्रों में और कमजोरी आती नजर आ सकती है। हालांकि ये स्टॉक अब फॉलिंग ट्रेंडलाइन सपोर्ट के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा डेली टाइम फ्रेम पर RSI में एक पॉजिटव डाइवर्जेंस कीमतों में बुलिश रिवर्सल के भी संकेत दे रहा है। RSI वर्तमान में 30 के ऊपर और बोलिंगर बैंड के भीतर दिख रहा है। ये भाव में संभावित टर्नएराउंट का संकेत है।

Choice Broking के सुमीत बगाड़िया का कहना है कि Wipro के शेयर 440 रुपए से 470 रुपए के बीच घूम रहे हैं। अगर कोई ब्रेकडाउन आता है तो ये शेयर नीयर टर्म में 410 -400 रुपए का स्तर छू सकता है। स्टॉक का ओवर ऑल ट्रेंड मंदी का नजर आ रहा है। ऐसे इस समय इसमें खरीदरी से बचने की सलाह होगी। ब्रेकडाउन के बाद स्थिरता आने पर ही इसमें खरीदारी की सलाह होगी। अगर ये शेयर 470 रुपए स्थित बाधा को तोड़ देता है तो फिर इसमें तेजी आती दिख सकती है।

तीर्थंकर दास का कहना है कि अगर ये स्टॉक 475 रुपए के ऊपर मजबूती के साथ बंद होता है तो फिर इसमें 510 -525 रुपए तक की तेजी देखने को मिल सकती है। निवेशकों के सलाह होगी कि वे इस स्टॉक में निवेश के लिए थोड़ा धैर्य रखें। क्योंकि अभी इस स्टॉक में मंदी के लक्षण नजर आ रहे हैं। नियर टर्म में इस शेयर में 380-400 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें