Wipro share price: जनवरी 2022 में अपना 52 वीक हाई छूने के बाद विप्रो के शेयर कंसोलीडेशन के दौर में हैं। इस साल अब तक ये आईटी शेयर करीब 37.50 फीसदी टूट गया है। Wipro शेयर आज 447.50 रुपए के आसपास दिख रहा है जो एनएसी पर बने 739.85 रुपए के इसके 52 वीक हाई से करीब 40 फीसदी नीचे है। ऐसे में ये स्टॉक इस गिरावट में क्वालिटी शेयरों की तलाश में लगे निवेशकों के रडार पर आ सकता है।