Yes Bank Share price: कल (02 अगस्त) के कारोबार में अच्छी खबरों के दम पर Yes Bank के शेयरों में जोरदार तेजी आई थी। यह स्टॉक कल 12.5 फीसदी की बढ़त के साथ 17.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। यह 21 जनवरी 2021 के बाद इस स्टॉक की हाइएस्ट क्लोजिंग थी। यस बैंक में कल डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ लॉर्ज बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इस स्टॉक में नजर आ रहा बिग होरिजटेनल ट्रेड लाइन इस बात की और संकेत कर रहा है कि इस स्टॉक को ज्यादातर समय 12 रुपये के आसपास अच्छा सपोर्ट मिला है।
