Get App

Yes bank के शेयर 52 हफ्तों के हाई से फिसले, जानिए अब आपको क्या करना चाहिए?

ट्रेडरों को सलाह होगी कि वह इस स्टॉक की 18.50 रुपये और 20.70 रुपये के अपमूव यात्रा के दौरान कड़ाई से स्टॉपलॉस का पालन करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 1:33 PM
Yes bank के शेयर 52 हफ्तों के हाई से फिसले, जानिए अब आपको क्या करना चाहिए?
5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में कुछ अच्छी खबरों के दम पर इस स्टॉक में जोरदार तेजी आई।

Yes Bank Share price: कल (02 अगस्त) के कारोबार में अच्छी खबरों के दम पर Yes Bank के शेयरों में जोरदार तेजी आई थी। यह स्टॉक कल 12.5 फीसदी की बढ़त के साथ 17.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। यह 21 जनवरी 2021 के बाद इस स्टॉक की हाइएस्ट क्लोजिंग थी। यस बैंक में कल डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ लॉर्ज बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इस स्टॉक में नजर आ रहा बिग होरिजटेनल ट्रेड लाइन इस बात की और संकेत कर रहा है कि इस स्टॉक को ज्यादातर समय 12 रुपये के आसपास अच्छा सपोर्ट मिला है।

आज इस स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो कल की तेजी के बाद आज इस स्टॉक में नरमी देखने को मिल रही है। 11.00 बजे के आसपास यस बैंक का शेयर 0.70 रुपये यानी 3.79 फीसदी की गिरावट के साथ 16.45 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा था। इस स्टॉक का डे हाई 17.50 रुपये का है जबकि डे लो 16.15 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 17.90 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 10.50 रुपये पर है। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 206,973,649 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 41,340 करोड़ रुपये है।

अब इस स्टॉक में क्या करें

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में कुछ अच्छी खबरों के दम पर इस स्टॉक में जोरदार तेजी आई। लंबे अंडरपरफॉर्मेंस के बाद अंतत: इस स्टॉक ने 16-16.20 के आसपास स्थित अपने इमीडिएट शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस से ब्रेकआउट दिया है। इस स्टॉक में भारी वॉल्यूम के साथ जोरदार खरीदारी लौटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें